ओ रे लांगुरिया मैया की कृपा ते सब है रह्यो! घर में वाकी ज्योत जले, लोग लुगाई वाकी पूजा करें! भक्तन से दरबार सज्यो, सब कर रहे जय जयकार!! ओ रे लांगुरिया मैया की कृपा ते सब है रह्यो ! 1!
चुनरी चढ़ावे, भोग लगावें, दर्शन कूं वाके भवन में जावें! मैया पे बलिहारी जावें, वाकी कृपा की है रहती बौछार!! ओ रे लांगुरिया मैया की कृपा ते सब है रह्यो!! ! 2!
दीन दुखिन की वो सुने, सब की मन्नत पूरी करे वाके द्वार ते कोई खाली नाय जावे, सबको करे उद्धार!! ओ रे लांगुरिया मैया की कृपा ते सब है रह्यो!