मेरे गोविन्द तेरी कृपा थोड़ी मुझपे भी हो जाये, इस भवसागर से मेरा भी बेड़ा पार हो जाये! सुना है तेरी चौखट से कोई खाली नहीं जाता, मैं भी ये सोच कर आया कि तेरा दीदार हो जाये!! मैं माया में ऐसा उलझा कि बसरा दिया तुझको, दया दृष्टि तेरी पड़ जाये तो बेड़ा पार हो जाये! अपने कर्मों की सजा सब को भुगतनी पड़ती है, मगर जो हो गया तेरा उसका बेड़ा पार हो जाये!! .
The best place to take rest!