जानों मुझे

0

मैं वो नहीं हूं गौर से पहचानों मुझे,
अभी भी वक्त है देखो जानों मुझे।
बेवफाई करना हमारे खून में नहीं,
खुद मोहब्बत करके जानों मुझे।।

ये आग मोहब्बत की जलती रही,
आग में भस्म होने बचा लो मुझे।
मैं तेरे कूचे पे मांगने नहीं जाऊंगा,
इश्क है तो मिल करके मानो मुझे।।

मैंने उसकी इस अभी नहीं छोड़ी है,
अपने बाजुओं में समा लो मुझे।
ज़माने भर की सही तेरी खातिर,
इतना बता करके न पहचानो मुझे।।

तुम्हें इम्तिहान देना है मैं हाज़िर हूं,
गैरों के कहने से न टालो मुझे।
मेरे जाने के बाद मेरी याद आएगी,
सफर भेज करके न जानो मुझे।।

Choose your Reaction!
Leave a Comment

Your email address will not be published.